अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। कस्बे पर ज्वाला प्रसाद मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल पर गोरखपुर की टीम ने पानीपत हरियाणा की टीम को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही गोरखपुर टीम के बीच जीत की खुशी देखने को मिली है।
बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कालेज ग्राउंड में ज्वाला प्रसाद शर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के पहले सेमीफाइनल मैच गोरखपुर बनाम पानीपत हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर पर 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए, जिसमें दिव्यांशु 43 रन, स्पर्श जैन 37 रन, अविनाश सिंह 19 रन, का योगदान दिया। वही गोरखपुर के गेंदबाज अनुभव 3 विकेट, अंकित पीयूष एक-एक विकेट हासिल किया। वही गोरखपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 18.4 ओवर पर 3 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें गोरखपुर के बल्लेबाज पार्थ 76 रन, अंकित 26 रन, सचिन 11 रन का योगदान दिया। वही पानीपत हरियाणा के तेज गेंदबाज पीयूष दो विकेट ,अविनाश 1 विकेट हासिल किया। वही सेमीफाइनल मैच मैं गोरखपुर के विस्फोटक बल्लेबाज पार्थ को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी व 2100 रुपए दिया गया। इस मौके पर एंपायर की भूमिका शिव शंकर, आनंद सिंह गौतम के द्वारा निभाया गया। मैच में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, अजय पटेल ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, पंकज द्विवेदी, कुलदीप गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र साहिल, राजेंद्र प्रसाद पप्पू ,प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र पटेल, संजय कश्यप, देवानंद द्विवेदी, अंकित सिंह पटेल, नीरज पांडेय, संतोष पटेल, अजीत तिवारी, संतोष पाठक, सहित हजारों की संख्या प्रदर्शक मौजूद रहे।ं