गोरखपुर महोत्सव का हुआ भव्य समापन

0
21
क्षेत्रीय कलाकारों और खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का आज भव्य समापन हो गया। 10 जनवरी से शुरू हुए इस महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों और खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से महोत्सव को यादगार बना दिया। महोत्सव के दौरान कला, खेल और संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय कलाकारों और खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना था। इस दौरान लोकगीत, नृत्य, नाटक, पेंटिंग, शिल्पकला और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने गोरखपुर महोत्सव की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन प्रयास है।
समापन समारोह में स्थानीय अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने कलाकारों और खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और इस महोत्सव को गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने वाला आयोजन बताया।
गोरखपुर महोत्सव के समापन के साथ ही क्षेत्रीय कलाकारों और दर्शकों के दिलों में इसे लेकर खास यादें बस गई हैं। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए वादा किया कि अगले साल यह आयोजन और भी भव्य तरीके से किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here