Gorakhpur Link Expressway: अब बाइक पर भी देना होगा टोल टैक्स, यहां देखें सभी वाहनों की Rate List

0
48

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यूपीडा ने टोल दरों का निर्धारण कर दिया है। अब बाइक ट्रैक्टर और ऑटो पर भी टोल टैक्स लगेगा जिसका भुगतान नकद किया जाएगा। वाहन स्वामियों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसमें 20 यात्राएं की जा सकेंगी। यह दरें टोल प्लाजा के बीच की दूरी और संरचना के आधार पर निर्धारित की गई हैं।

गोरखपुर। लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक और चार व बड़े वाहन लेकर फ्री में चलने की सुविधा जल्द समाप्त होने वाली है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल की दरों का बुधवार शाम निर्धारण कर दिया है।

यह दरें टोल प्लाजा व बूथों के सिस्टम में दर्ज की जा रही हैं। लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक, आटो और ट्रैक्टर को एक समान कर देना होगा। यानी बाइक से फर्राटा भरने पर रुपये लगेंगे। इन पर फास्टैग न होने के कारण रुपये नकद लिए जाएंगे।

वाहन स्वामियों की सहूलियत के लिए मासिक पास भी बनाए जाएंगे। इस पास पर अधिकतम 20 यात्रा की जा सकेगी। टोल टैक्स वसूली की सूचना के लिए लगाए गए बोर्ड पर गुरुवार से दरें लिखने का काम शुरू हो जाएगा। यूपीडा ने दो टोल बूथों के बीच की दूरी और आधारभूत संरचना के आधार पर टोल की दरों का निर्धारण किया है।

ऐसे देना होगा टोल टैक्स

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here