अवधनामा संवाददाता
शहर में बैंक डकैती की बड़ी घटना की फिराक में थे लूटेरे
दो जुलाई को लूटेरो ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को दिया था अंजाम
गोरखपुर (Gorakhpur)। गोरखनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच पुलिस के संयुक्त प्रयास से 9 अंतरप्रांतीय लूटेरो को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है इन लूटेरो ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को दो लूट की घटना को अंजाम दिया था पहली घटना गोरखनाथ क्षेत्र के विस्तारनगर में एक महिला के साथ 5 बजे भोर में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था दूसरी घटना उसी दिन सुमेरसागर में एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये दिन में करीब 1बजे लूटे थे ये दोनों घटनाये एक ही दिन में इन लूटेरो द्वारा की गईं थे जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ इन लूटेरो के पूरे गैंग को पकड़ने के लिए तेज़तर्रार टीमो का गठन किया और एक एक गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आज स्प्रिंग्गर मोड़ के रात एक बजे के करीब 9 लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया जिसमे एक महिला लूटेरी भी थी जो रेकी करने का काम करती थी पकड़ने गए लूटेरो के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये सभी अंतरप्रांतीय लूटेरे अलग अलग स्थानों पर किराये के मकान होटलो में रह कर लूट करते थे शहर में ये सभी बैंक डकैती की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे समय रहते गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सभी 9 लूटेरो को धरदबोचा पकड़ने गए इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद हसन था। लूटेरो के पास से पुलिस
Also read