हाईटेक मेडिकेयर डिवाइसेस गीडा में हुआ उत्पाद शुरू

0
65
फैक्ट्री के माध्यम से लगभग 100 कामगारों को मिलेगा रोजगार
मनव्वर रिज़वी
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रभावित और अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के आह्वान पर गोरखपुर स्थित रियाज़ हॉस्पिटल के सर्वेसर्वा डॉ0 खालिद रज़ा आज़मी के गीडा के सेक्टर 13 प्लाट नम्बर डी 1/6ए और डी 1/6बी पर स्थित नवअधिग्रहीत ईकाई मैं0 हाइटेक मेडिकल डिवाइसेस प्राइवेट लिमिटेड में उत्पादन शुक्रवार 12 जून से पूरी तरह से शुरू हो गया ।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ0 खालिद रज़ा आज़मी ने बताया कि हाइटेक मेडिकल डिवाइसेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी की स्थापना सन 2001 में उनके द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर व अन्य कामगारों की घर वापसी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगिक इकाइयों को क्रियाशील कराने का निर्देश लगातार अधिकारियों को दिया जा रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में उद्योगों को लगातार तरह तरह की रियायतें और प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि अपनी कि अपनी क्षमता अनुसार हम भी रोजगार के अवसर सृजित करें।
बताते चले कि हाईटेक मेडिकेयर डिवाइसेस के अंतर्गत पहली फैक्ट्री इलाहाबाद के नैनी में स्थापित कि गयी। जहां पर ऑटोमेटिक प्लांट द्वारा आईवी कैनुला के विश्व में उपलब्ध सभी वेरिएंट का उत्पादन पिछले 19 वर्ष से हो रहा है।
डॉ आज़मी ने बताया गीडा के सेक्टर 13 स्थित नई इकाई में भी आईवी कैनुला के सभी वैरिएंट का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस इकाई की लागत लगभग 6 करोड़ रुपये है जहां लगभग 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया गया है लेकिन इकाई का विधिवत उद्घाटन कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए आगामी माह में किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here