इटावा। महेवा विकासखंड के ग्राम कुकेपुर में प्रमुख समाजसेवी प्रकाश मिश्रा द्वारा आयोजित परंपरागत काव्य गोष्ठी का पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गोपाल मोहन शर्मा,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,रजनीश पांडे,ब्लॉक प्रमुख कमलेश कठेरिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कवि अशोक यादव, रोहित चौधरी, शिव गोपाल अवस्थी,मंजू यादव,प्रशांत तिवारी, सुनील अवस्थी , हर्ष शर्मा ने मित्र धर्म,चलने का सलीका, राष्ट्रभक्ति,शृंगार व वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से तरुण त्रिपाठी, बृजेश मिश्रा,योगेश शर्मा,ऋषि शुक्ला, रामू मिश्रा,दामोदर पाठक,अरविंद मिश्रा सहित सैकड़ो श्रोता मौजूद रहे।