अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ़ बाराबंकी। विधान सभा हैदरगढ़ के ग्राम पंचायत छनदरौली में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्ति किए जाने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप को समाजवादी पार्टी के नेता महेश वर्मा और पूर्व विधायक राम मगन रावत आदि ने माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री गोप ने कहा कि हैदरगढ़ के सम्मानित महानुभाव का बहुत बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे विपरीत परिस्थितियों में भी मुझे विधान सभा पहुंचाने का काम किया था।मेरी राजनीतिक शुरुवात का केंद्र बिंदु हैदरगढ़ है। यह मेरी कर्मभूमि है और यहां का एक एक साथी मेरा अपना है। मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है कि अपने ही घर में मेरा स्वागत और सम्मान हो रहा है। मेरा पहला चुनाव जब हेदरगढ का हुआ था बड़ा ही रोचक था पूरी विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले सभी थाने कार्यकर्ताओं से भरे हुए थे लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं था और पूरे दम खम से समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीता और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई। पूर्व मंत्री ने कहा कि जीवन में तीन बातों का चयन एक बार होना चाहिए नेता एक बार चुनो, पार्टी एक बार चुनो और दोस्त साथी का चयन एक बार करो। गंगागंज में सपा नेता अय्यूब कुरैशी ने अपने सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, नेहा सिंह आनन्द, गौतम रावत, हरिराम यादव, सिपाही लाल यादव, प्रमुख गोमती यादव, पुचकारी रावत, अलगू सिंह प्रधान, परशुराम यादव, अय्यूब कुरैशी, राजेश वर्मा,रामचंद्र रावत,लल्लू यादव, फारूक कुरैशी, मेराज अहमद, डब्बू जायसवाल, विजय राज सिंह एडवोकेट, सुनील सिंह, परमानंद वर्मा, मो तैय्यब, पप्पू सिद्दीकी, रानू हाशमी, मोजीराम यादव, अरमान अहमद, राजेश तिवारी, पुनवासी, विश्राम राज पासी, भीम सिंह, रामरूप रावत, रामशंकर यादव, राजाराम वर्मा, रघुराज यादव, गुड्डू वर्मा, अमर सिंह वर्मा आदि तमाम लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।