दबंगों ने घर में घुसकर महिला को लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज

0
127

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में दिनदहाड़े मामूली बात को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर लाठियों से पीट दिया है। घटना रविवार दिन के लगभग चार बजे की बताई जा रही है। गांव की विवाहिता संजू यादव (38) पत्नी विजय कुमार यादव अपने घर के सामने खड़ी हुई थी। उसी समय मामूली सी बात पर कहासुनी हुई कि पड़ोसी पट्टीदारों ने उसपर हमला कर दिया। दबंगों ने महिला को सरेआम पीटने शुरू कर दिया। दबंग के हमले से बचने के लिए महिला अपने घर में भाग गई। दबंग घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और उस पर जमकर लाठियां से प्रहार किया। बाद में लोगों के बीच बचाव पर महिला की जान बची।

घटना के बारे में बताया गया है कि घायल महिला अपनी मां की सेवा करने के लिए अपने घर आकर रहने लगी जिससे उसके पट्टीदार चाहते है कि वह यहां नहीं रहती तो उसके हिस्से की जमीन वह हड़प लेते। पीड़ित महिला का यह भी कथन है कि इसके पूर्व में भी लोगों ने उसके ऊपर हमला किया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय भेज कर उसका उपचार एवं डॉक्टरी कराई है। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने घायल महिला संजू देवी को भर्ती कर लिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इस मामले में सोमवार काे थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here