महोबा । प्रदेेश सरकार के राज्यमंत्री राकेश राठौर ने प्रदेश सरकार के आठ वर्षाें की उपलब्धियां बताई, उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग के लोगोें को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। प्रदेश में जीरो टाॅलरेंस की नीति लागू है। आठ सालों में छह करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है। 15 करोड़ महिलाओं को हर माह मुफ्त राशन मिल रहा है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मेे प्रदेश से गुंडाराज खत्म हुआ है।
कार्यक्रम केू मौके पर राज्य मंत्री ने छात्रों को मोबाइल और टैब एंव प्रमाण पत्र. भी वितरित किए गए।
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया, उसको पूरा संसार जानता है गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में देश.विदेश के 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के बाद हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई भी गुंडा पनप नहीं पा रहा है जो अत्याचार करता है उसे जेल भेजा जा रहा है, जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करता है उसको बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने गरीब बेटियों की शादी चार लाख 75 हजार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराई है।
उन्होने कहा कि अब हमारी सरकार ने इन बेटियों की शादी में एक लाख रुपए खर्च करेगी, प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं जिसमें विदेश की तर्ज पर गरीब कन्याओं को शिक्षा दी जा रही है, वहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, हमारे देश में प्रधानमंत्री जी व प्रदेश में मुख्यमंत्री जी ने जो विकास कार्य किया है वह कोई सरकार नहीं कर सकती है।
इस मौके पर जिलाधिकारी मृदुल चैधरी, एसपी पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के लाभार्थी परख योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।