शार्ट सर्किट से रेडीमेड की दुकान में आग से 10 लाख का माल खाक

0
162

अवधनामा संवाददाता

भरूआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे से निकले हाइवे किनारे एक रेडीमेड की दुकान में आग लग जाने से करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना का पता तड़के 5 बजे चल सका। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कस्बे के वार्ड संख्या 8 के निवासी मनीष गुप्ता की नेशनल हाइवे किनारे सेठ सांवरिया कलेक्शन के नाम से रेडीमेड की दुकान है। मंगलवार को रात करीब 9 बजे यह दुकान में ताला डालकर अपने आवास में सोने चले आए। रात में दुकान के अंदर हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसका पता सुबह 5 बजे चला जब कुछ लोग टहलने के लिए दुकान के सामने से गुजरे और धुआं उठता देखकर मनीष गुप्ता को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मनीष ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 लाख का सामान जल जाने का अनुमान है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here