हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज जीडीसी में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक ईवीएम का प्रशिक्षण ठीक तरह से लें और अच्छा प्रशिक्षण मतदान के दिन गलतियों की सम्भावना को समाप्त करता है तथा ईवीएम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी ने कार्मिकों से कहा कि कोई भी प्रश्न हो तो तत्काल अपने प्रशिक्षक से पूछें। उन्होने का प्रशिक्षण के उपरांत 20 प्रश्न का एक मूल्यांकन टेस्ट होगा जिसमे असफल होने वाले कार्मिकों का पुनः प्रशिक्षण कराया जायेगा। उन्होंने कार्मिकों से प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा कार्मिक प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, पीडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अच्छा प्रशिक्षण मतदान के दिन गलतियों की सम्भावना को समाप्त करता है:-जिलाधिकारी
Also read