130 करोड़ देशवासियों का सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य- पीएम 

0
82

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन
पीएम मोदी और सीएम योगी ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
कुशीनगर। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देशभर में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया।
प्रधानमंत्री ने शिमला से लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के बाद अपने संबोधन में आज के दिन को विशेष दिवस का दर्जा देते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21 हजार करोड रुपए से अधिक की 11वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया। मोदी ने खुद को 130 करोड़ भारतीयों के सेवक के तौर पर कार्य करने का अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि वह 130 करोड़ देशवासियों के परिवार के सदस्य व सेवक हैं। उन्होंने हिन्दवासियो के मान- सम्मान, स्वाभिमान, सुरक्षा, समृद्धि, सुख शांति खुद को संकल्पित बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार का स्कोप कम से कम कर दिया है। जिन समस्याओं को पहले स्थायी मान लिया गया था, हम उसके स्थायी समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत के पास पोटेंशियल भी है और परफॉर्मेंस भी। उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की जिसमें आधुनिकता हो, स्थानीय निर्माण और निर्माताओं की दुनिया के बाजार में पकड़ हो, आत्मनिर्भर हो, लोकल के लिए वोकल का सिद्धांत हो। पीएम ने भारत को एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, रिकॉर्ड निवेश वाला देश, रिकॉर्ड निर्यात करने वाला देश तथा स्टार्टअप का तीसरा सबसे बड़ा देश बताया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले अटकी लटकी भटकी योजनाओं, भाई-भतीजावाद, घोटालों के बारे में बात की जाती थी, लेकिन आज बात सरकारी योजनाओं से लाभ के बारे में होती है। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम योगी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप आहरण किया धन
मुख्यमंत्री ने भी लाभार्थियों से बातचीत की। इसमे सुल्तानपुर, बहराइच, उन्नाव, मथुरा, लखनऊ तथा बुलंदशहर के लाभार्थी शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 315 करोड़ की धनराशि का आहरण किया गया। उन्होंने  शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के स्तर पर होने वाले कार्यों की चर्चा की।
लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित
जनपद के जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करवाया गया। इसमे पीएम आवास योजना में वसंत, सरफुद्दीन, पीएम किसान सम्मान में अजय सिंह पीएम आजीविका मिशन में माया देवी, विद्यावती देवी, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में सीमा देवी, पूनम देवी, पीएम उज्जवला योजना में लीलावती देवी, पीएम स्व निधि योजना में उपेन्द्र राय, पीएम मुद्रा योजना में नागेंद्र कुमार, रमाशंकर कुशवाहा, आयुष्मान कार्ड में रेखा, प्रिंस चौहान आदि शामिल थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here