सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
16
पूर्व डीएम ने वर्तमान डीएम के कार्यों को सराहा
समस्या का निस्तारण करना हम सब की जिम्मेदारी : सीडीओ
अधिकारियों ने बताई विभागीय प्रगति, योजनाओं की दी जानकारी

ललितपुर। भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक पूरे देश में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस कार्यशाला का आयोजन सीडीओ के.के.पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त तत्कालीन डीएम ओ.पी. वर्मा ने ऑनलाइन जुड़कर में डीएम अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने तैनाती समय के अनुभव साझा करते हुए तत्कालीन और वर्तमान विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने वर्तमान में मड़ावरा ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में सोलर लाइट की स्थापना, नदियों का पुनरोद्धार, एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल कॉलेज की स्थापना और स्वास्थ्य सेवाओं का उच्चीकरण से आमजन को मिल रही सुविधाओं, कलेक्ट्रेट का पेव प्रमाणन एवं ई-ऑफिस प्रणाली के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि ललितपुरवासी बहुत शांतिप्रिय लोग हैं, जिला प्रशासन को हमेशा स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। सीडीओ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 25 दिसंबर तक भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत हमारे पास किसी भी माध्यम से आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना है, हम सभी लोक सेवक हैं, इसलिए हमारे पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हम सम्मान करें और उसकी शिकायत का त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागों के लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें और अपनी विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभारी मंत्री ने 10 दिसम्बर 2024 को अपने जनपद भ्रमण के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत सभी अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। डीआईओएस ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट अलंकार, स्किल इंडिया, कौशल विकास सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताए गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्योग व स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुक्कुट विकास नीति, अंडा उत्पाद योजना, पशु रोग नियंत्रण अभियान, खुरपका मुंहपका टीकाकरण, अतिरिक्त चारा विकास योजना, पशु गणना आदि की जानकारी दी। सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि जनपद में सहकारी समितिया सक्रिय हैं। डीपीओ ने बताया कि 1124 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, सभी पर पोषाहार का वितरण हो रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेलकूद प्रशिक्षण, एथलेटिक्स, खेलो इंडिया कैंप में खिलाडिय़ों का चिन्हीकरण आदि के बारे में बताया गया। सहायक निदेशक मत्स्य ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य उत्पादन की जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, पीडी-डीआरडीए दीपक यादव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी राजेश सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, सीवीओ डा.देवेन्द्रपाल सिंह, एडी मत्स्य, डीसी उद्योग, कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here