गोमती मित्रों ने की मानसिक दिव्यांग की सेवा,गोमती मित्रों ने निभाया सेवा धर्म–

0
112

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। विगत कई वर्षों से नगर के अभिजात्य इलाके सिविल लाइन में अलग-अलग स्थान पर भटकता मानसिक दिव्यांग व्यक्ति पड़ा रहता था। जो वर्तमान में अग्निशमन विभाग के पीछे सिंचाई विभाग की कॉलोनी के ठीक सामने खुले आसमान के नीचे चाहे तपती धूप हो,भीषण सर्दी हो,बरसात हो निर्वस्त्र बैठा रहता है। उसे जिला चिकित्सालय में कार्यरत अखिलेश श्रीवास्तव की प्रेरणा से गोमती मित्रों ने सोमवार सवेरे नहलाया धुलाया।उसके नाखून जो लगभग एक-एक इंच लंबे हो गए थे, उन्हें काटा।नए वस्त्र पहनाये।दिनकर सिंह ने बताया की संभवतः किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसका एक पैर भी टूट गया है,जिसके लिए गोमती मित्रों ने विचार किया कि किसी चिकित्सक को दिखा कर उसकी सलाह से ऑपरेशन की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि संभव हुआ तो उसे सीता कुंड धाम पर किसी शेड का निर्माण कर वहां स्थाई रूप से स्थानांतरित कर दिया जाएगा।गोमती मित्रों के इस सेवा कार्य की उस मार्ग से आते-जाते राहगीरों ने न केवल प्रशंसा की, बल्कि आशीर्वाद भी दिया।सेवा कार्य में अखिलेश श्रीवास्तव,संजीव शुक्ला,नरेंद्र मिश्रा, राजेश पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, आलोक तिवारी आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here