गोमती मित्रों किया अपना साप्ताहिक श्रमदान —

0
149

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। शनिवार को हुई मतगणना के पश्चात नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के अध्यक्ष पद पर विजयी हुए प्रवीण अग्रवाल व सभी नवनिर्वाचित सभासद गणों को गोमती मित्रों ने शुभकामनाएं दी।सभी ने अपने साप्ताहिक श्रमदान के दिन श्रमदान करने के उपरांत बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करते हुए उम्मीद की कि विजई सभी जनप्रतिनिधि जनता की सेवा व जनता के हित को ही अपना लक्ष्य मानते हुए शासन की जन उपयोगी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपेक्षा की कि वे सीताकुंड धाम की भव्यता व आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को आप अपना समर्थन देंगे। धाम को भव्यतम स्वरुप प्राप्त हो व नदी में सीधे गिर रहे नालों की समस्या के अंत की अंतहीन प्रतीक्षा का अंत हो ऐसी योजना का निर्माण करेंगे।गोमती मित्रों ने एक स्वर में विश्वास दिलाया की नगर क्षेत्र में कराये जाने वाले हर विकास कार्यों को हमारा पूर्ण समर्थन व सहयोग प्राप्त होगा।श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 9:00 तक पूरे तट परिसर व सीता उपवन की साफ सफाई के साथ समाप्त किया गया। श्रमदान में मुख्य रूप से रतन कसौंधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संतकुमार प्रधान,राकेश मिश्रा,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,मुन्ना सोनी,राजेंद्र शर्मा,सेनजीत कसौंधन दाऊ,आलोक तिवारी,दिलीप सिंह,अर्जुन,राज,रूद्र,आभास,आयुष,अंश,आदर्श,अरुण, श्रेयांश,यश आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here