Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeMarquee पार्टी में चलीं गोलियो से थर्राया थाना कटरा क्षेत्र

 पार्टी में चलीं गोलियो से थर्राया थाना कटरा क्षेत्र

अवधनामा संवाददाता
कटरा शाहजहांपुर। पुरानी रंजिश को लेकर दवंगो ने डांस पार्टी में जमकर गोलियां बरसाईं। गांव में गोली चलने से भगदड़ मचगई । हथियारो से लैस आधा दर्जन दवंगो ने गांव में दहशत फैला दी। बेटा होने की खुशी में गांव में दावत और डांस पार्टी चल रही थी । तभी अचानक तमंचा और बन्दूकों से लैस आधा दर्जन दबग हथियार लहराते हुए ग्रामीणों पर फायरिंग करने लगे। गोली चलने से डांस पार्टी में भगदड़ मच गई । दबगो की फायरिंग और हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
थाना कटरा क्षेत्र के गांव कोठा की वारदात है।यहां के रहने बाले महेंद्र ने बेटा होने की खुशी में गांव बालों की दावत रखी थी जिसमे डांस पार्टी भी थी। बताया जा रहा आधी रात को जब डांस पार्टी चल रही थी तभी गांव के ही दवंग सुरेन्द्र, मुकेश ,राजेश और टिंकू सहित लगभग आधा दर्जन लोग हाथों में बन्दूक , रायफल और तमंचा लेकर आ गए। दवंगों ने डांस पार्टी देख रहे सुजान और सत्यपाल पर फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि सत्यपाल और सुजान से दवंगों की पुरानी रंजिश चल रही थी। फायर की आबाज सुनकर गांव में भगदड़ मच गई। दवंग असलहा लहराते हुए मार पीट करने लगे। तभी किसी ने दवंगों की खुली गुण्डई को कैमरे में कैद कर लिया और पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सत्यपाल को इलाज हेतू अस्पताल भेजा और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। डांस पार्टी में चली गोली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular