Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeGoldman Sachs ने हैदराबाद में नया सेंटर किया लॉन्च

Goldman Sachs ने हैदराबाद में नया सेंटर किया लॉन्च

Goldman Sachs launches new center in Hyderabad

हैदराबाद (Hyderabad)गोल्डमैन सैक्स ग्रुप (Goldman Sachs Group) ने कहा कि उसका लक्ष्य साल 2023 तक करीब 2,500 लोगों की भर्तियां करना है। कंपनी ने सोमवार को हैदराबाद में नया सेंटर लॉन्च किया है और इसके विस्तार के लिए उसे नए लोगों की जरूरत पड़ेगी।

आधिकारिक तौर पर इस सेंटर को आज सोमवार को लॉन्च किया है। इस नए ऑफिस का उद्घाटन तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने किया। हालांकि इस सेंटर में मार्च 2021 से कामकाज शुरू कर दिया गया था और यहां करीब 250 कर्मचारी काम कर रहे हैँ। इसमें कुछ कर्मचारी बेंगलुरु से ट्रांसफर होकर आए हैं और कुछ नई भर्तियां हैं।

निवेश बैंकर फर्म को उम्मीद है कि साल 2021 के अंत तक हैदराबाद ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। जिसमें 70 फीसदी नए कर्मचारी होंगे। और साल 2023 तक हैदराबाद ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,500 हो सकती है।

गोल्‍डमैन सैक्‍स के चेयरमैन अैर चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर डेविड एम सोलोमोन (David M. Solomon) ने कहा कि नया ऑफिस गोल्‍डमैन सैक्‍स के कारोबार के लिए एक महत्‍वपूर्ण इन्‍नोवेशन हब के रूप में काम करेगा और एक ग्लोबल कंपनी के तौर पर इसकी प्रतिष्‍ठा को आगे बढ़ाएगा। मैं भारत में इसकी ग्रोथ के लिए उत्सुक हूं।

साल 2004 में कंपनी ने अपना पहला ऑफिस बेंगलुरु में खोला था। कंपनी ने जोरदार ग्रोथ किया और बेंगलुरु का ऑफिस गोल्डमैन कंपनी के दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेक ऑफिस बन गया। इसमें करीब 7,000 लोग काम करते हैं।
कंपनी के इंडिया के हेड गुंजन समतानी (Gunjan Samtani) ने कहा कि हैदराबाद ऑफिस कंज्यूमर बैंकिंग सर्विसेज, बिजनेस एनालिटिक्स और प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग के लिए बेहतर सेंटर होगा। इसमें artificial intelligence और machine learning जैसी उभरती नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular