ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में फार्मा से सम्बन्धित कोर्सेज के लिए पीसीआई से सत्र 2023-24 की मंजूरी मिल गई है। बतादें कि हरदोई-लखनऊ, बाईपास रोड पर अवस्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में फार्मेसी के डीफार्मा और बीफार्मा की पीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद भाषा विश्वविद्यालय ने इन कोर्सेज में 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 19 दिसंबर से प्रारंभ हो जायेगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 500 और एससी/एसटी को 250 रूपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। डीफार्मा में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा तो वहीं बीफार्मा में प्रवेश cuet स्कोर कार्ड/aktu स्कोर कार्ड या प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जायेगा। डीफार्मा कोर्स की ₹70 हजार वार्षिक होगी। तो वहीं बीफार्मा कोर्स की फीस ₹82 हजार वार्षिक होगी दोनों ही कोर्सेस में 60-60 सीटें रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kmclu.ac.in विजिट कर सकते हैं या भाषा विश्वविद्यालय के एडमिशन सेंटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र
डॉ.ममता शुक्ला
मो.+919236073824
Also read