Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeLucknowGold-Silver Price: इतना महंगा हो गया सोना-चांदी, अब तक के सारे रिकॉर्ड...

Gold-Silver Price: इतना महंगा हो गया सोना-चांदी, अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े

लखनऊ में शुक्रवार को सोना और चांदी के दामों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। चांदी 124000 रुपये प्रति किलो और 24 कैरेट सोना 105800 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि रुपये के कमजोर होने और बैंकों द्वारा निवेश के कारण कीमतों में यह तेजी आई है।

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार का दिन चांदी व सोने के लिए महत्वपूर्ण रहा। अब तक का सर्वाधिक रिकार्ड इन दोनों धातुओं ने तोड़ दिया है। चांदी शाम तक एक लाख चौबीस हजार रुपये, प्रति किलो तक पहुंच गई।

वहीं 24 कैरेट सोना एक लाख पांच हजार आठ सौ रुपये प्रति दस ग्राम। यह तेजी बनी रहेगी। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के नार्थ हेड अनुराग रस्तोगी के मुताबिक चांदी आने वाले समय में डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो जाएगी और सोना एक लाख पंद्रह हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जाएगा।

वह पीली धातु की बढ़ती कीमतों के पीछे भारतीय मुद्रा, रुपये का टूटना मानते हैं। इसलिए सोने की कीमतों में तेजी मानी जा रही है। उनके मुताबिक अमेरिका टैरिफ की स्पष्टता न होने से लेन देन धीमा है और लोग ट्रांजेक्शन रोके हैं।

वहीं चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन के मुताबिक सोने व चांदी के दामों के बढ़ने के पीछे बैंकों द्वारा रिजर्व फंड से भी सोने व चांदी में निवेश करना मानते हैं। उनके मुताबिक 29 अगस्त को 22 कैरेट सोना 99 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट का सोना 80 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है।

बता दें कि नवंबर 2025 में सहालग को लेकर खरीददारी लोग कर रहे थे, लेकिन दामों में बढ़ोत्तरी से बाजार में ग्राहक कम दिखे। ऐसे में जिन लोगों ने पहले बुकिंग कराई थी, उनके लिए थोड़ा सहूलियत है। क्योंकि ज्वेलर्स पहले से तय दामों में ही गहने देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular