47400 के करीब पहुंचा सोना

0
95

 

नई दिल्ली (New Delhi) आज भारत में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी देखी गई। हालांकि सोने में बढ़त काफी कम थी। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 69 रुपये (0.15 फीसदी) ऊपर 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी वायदा 791 रुपये यानी 1.14 फीसदी बढ़कर 69,908 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

इस संदर्भ में कोटक सिक्योरिटीज में वीपी-हेड कमोडिटी रिसर्च रवींद्र राव ने कहा कि, ‘अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों से सोने की कीमत में बदलाव आया। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर में हालिया कमजोरी और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक आंकड़ों और कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार व वैक्सीन के मोर्चे पर प्रगति से कीमत प्रभावित हुई।

वैश्विक बाजारों की बात करें, तो सोमवार को हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,821.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना (American gold) वायदा 0.1 फीसदी फिसलकर 1,822.30 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया। जनवरी 2015 के 1,269.30 डॉलर के उच्चतम स्तर के बाद प्लैटिनम 1.1 फीसदी बढ़कर 1,265.89 डॉलर हो गया। आपूर्ति में कमी की उम्मीद से धातु में तेजी आ रही है। चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.46 डॉलर प्रति औंस और पैलेडियम 0.1 फीसदी चढ़कर 2,389.67 डॉलर हो गई।

हाजिर बाजार में, वैश्विक कीमती धातु की कीमत में गिरावट और रुपये में बढ़त से शुक्रवार (Friday) को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 661 रुपये गिरकर 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी की कीमत 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

सरकार ने एक फरवरी को सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की। इस कदम से घरेलू बाजार में इन मूल्यवान धातुओं की कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी तथा रत्न एवं आभूषण निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि, ‘वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 फीसदी सीमा शुल्क लगाया जाता है। चूंकि, जुलाई 2019 में शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा दिया गया था, इसलिए कीमती धातुओं के मूल्य में तेजी से वृद्धि हुई, इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बना रहे हैं।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here