धनोहरी में वामन अवतर व श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के धनोहरी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार की रात कथा वाचक आचार्य श्रीकृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान भक्तों के साथ अपने स्नेह रिश्ते को निभाने के लिए अवतार लेते हैं।भगवान की वस्तुओं को भगवान को समर्पित कर जीवन मुक्ति को प्राप्त होता है।भगवान सदा भक्ति के अधीन होते हैं जहां भक्त की निष्ठा हो जाए भगवान वहीं आ जाते हैं जैसे भक्त श्री पहलाद जी की निष्ठा खंबे में थी भगवान खंबे से प्रकट हो गए नरसिंह भगवान।
कथा को आगे बढाते हुए श्रीकृष्ण शास्त्री ने प्रभु के वामन अवतार के वृतांत का विस्तार पूर्वक वर्णन भक्तों को करवाया एवं कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया।आचार्य शास्त्री ने बताया कि भगवान के धरती पर आने का कारण है कि जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाते हैं, तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा व युगों-युगों से भक्तों के साथ अपने स्नेह रिश्ते को निभाने के लिए अवतार लेते है।इस दौरान मुनेश्वर चौधरी, सावित्री, राज, विजय, ज्ञान प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Also read