Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiमां बाप को अज़ीयत देने वाले का कोई अमल खुदा क़ुबूल नहीं...

मां बाप को अज़ीयत देने वाले का कोई अमल खुदा क़ुबूल नहीं करता – मौलाना मो0 अब्बास

God does not approve of the grantor of the parents, Maulana Abbas
अवधनामा संवाददाता
अपने को इल्म की दौलत से मालामाल करो
क़ुरआन व अहलेबैत का रास्ता अपनाओ  कामयाबी पाओ
बाराबंकी। (Barabanki) मां बाप को अज़ीयत देने वाले का कोई अमल खुदा क़ुबूल नहीं करता ।अपने को इल्म की दौलत से मालामाल करो । एख्तेलाफ व एतराज से घबराना नहीं चाहिए उसका जवाब इल्म से देना चाहिए।यह बात मज्लिसे चेहलुम बराई साले सवाब मर हूं अकबर मेहंदी इब्ने जाफर में जी को मौलाना होना मस्करी हाल में खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी ने कही । मौलाना ने यह भी कहा मां बाप से नाफरमानी करने वाला दुनिया व आखिरत दोनों में घाटा उठाने वाला है फिल्म के साथ खुदा का राब्ता कामयाबी की तरफ ले जाता है यानी मार्बत मार्फत एक परवरदिगार के साथ फिल्म कामयाबी की दलील है खाली बीमार पर तबाही का सबब बनता है खुद को काबिल समझना बेवकूफी की दलील है आखिर में कर्बला वालों के मसाज बयान किए जिसे सुनकर मोमिनीन रो पड़े मस्जिद से पहले कशिश संडीलवी ,अजमल किंतूरी, बाकर नकवी मुजफ्फर इमाम मिन्हाल हां जी सरवर अली करबलाई अली गंगोलवी व्ज़ाकिर इमाम ने नज़रानये अक़ीदत पेश किया।मजलिस का आगाज़  तिलावतेकलाम ए पाक से हुआ। बादे मजलिस फातिहा का भी एहतेमाम किया गया । बानिये मजमजलिस ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular