पुलिस पार्टी पर फायर करने वाला गो तस्कर गिरफ्तार

0
128

 

Go smuggler who fired on police party arrested

अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। (Azamgarh) थाना-बिलरियागंज पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित, ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा गो तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.05.2021 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं गो-तस्कर की तलाशी में नसीरपुर बाजार में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दो लोग एक मोटर साइकिल से जगमलपुर मोड़ के आगे सुनसान स्थान पर मौजूद हैं । यह लोग रात्रि में पिकप पर गोबंशी पशुओ को चोरी छिपे लादकर वध हेतु बिहार ले जाते हैं, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहीयान व मुखबिर खास के जगमलपुर तिराहे के पास पहुँचे, मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि जो जगमलपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्ति बैठे हैं आ रहे हैं यह वही गैंग हैं जो पशुओ को चोरी छिपे इकट्ठा करते हैं और रात में पीकप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाकर ऊंचे दामो में बेच देते हैं । पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि मोटर साइकिल पर सवार दोनो व्यक्ति फिसलकर नीचे गिर पड़े । पुलिस टीम से अपने आप को घिरा देखकर उपरोक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो ने एक बारगी एक राय व एक आसय से चिल्लाये कि मारो पुलिस वालों को नही तो हम लोग पकड़े जायेगें कि एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया । जिसका फायदा उठाकर दूसरा व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा एकाएक गोली बारी की घटना से घबराकर हिकमत अमली से सिखलाये गये तरीको से अपनी तथा अपने हमराहियों की जान बचाते हुए लुक छिपकर एक बारगी गोली चलाने वाले अभियुक्त को मौके पर घेरमार कर समय करीब 01.50 AM पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम जमालुद्दीन पुत्र समशुद्दीन निवासी ग्राम कोहड़ी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ बताया जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिए एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साइकिल से भागने वाले का नाम पूछा गया तो बताया कि हम लोग एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति थे मोटर साइकिल आरिफ पुत्र कुद्दूस निवासी बिन्दवल थाना बिलरियागंज आजमगढ़ चला रहा था जो मौके से मोटर साइकिल लेकर भाग गया । कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि हम लोग रात्रि में पिकप मंगाकर एक साथ इकट्ठा होकर क्षेत्र से चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं। मैं अपने बचाव व सुरक्षा हेतु यह तमंचा रखा था । हम पकड़े जाने के डर से अपने साथी आरिफ के ललकारने पर आप लोगो पर फायर कर दिये ।  अग्रीम पुछताछ में बताया कि दिनांक 22.04.2021 को मैं मोटर साइकिल से गोमाँस लेकर जा रहा था कि हेगाईपुर मोड़ पर पुलिस ने रोका तो मै मोटर साइकिल लेकर भाग गया था तथा मेरा साथी अल्तमश पुत्र शहबान नि0 ग्राम सिकन्दरपुर आइमा थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ पकड़ा गया था । गिरफ्तारी व एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर करना, नाजायज तमंचा कारतूस रखने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः 1.मु0अ0सं0 92/2021 धारा 307/34भादवि 2. मु0अ0सं0 93/2021  3/25/27 आयुद्य अधि0  पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here