राबर्ट्सगंज में दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट के GNRF ने रात में सड़क किनारे सो रहे ज़रूरतमंदो को बांटे कंबल

0
252

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो- ख़बर राबर्ट्सगंज से है जहा दावते इस्लामी इंडिया डिपार्टमेंट के GNRF फाउंडेशन की तरफ से आज राबर्ट्सगंज में बढ़ती ठंड को देखते हुए GNRF फाउंडेशन की टीम द्वारा राबर्ट्सगंज शहर के मुख्य मार्गो और बस स्टैंड, जिला अस्पताल पर सड़क किनारे सो रहे ज़रूरतमंदो को कंबल बांटे है। बता दे की वही दावते इस्लामी इंडिया के डिवीजन निगरान हाफिज नसीम अत्तारी ने बताया है की ये दावते इस्लामी इंडिया का ये बहुत अच्छा डिपार्टमेंट है GNRF जिसके तहत हम लोग नेक काम करते है, लोगो की मदद करते है। इसी के तहत ठंड बहुत है जिसको देखते हुए दावते इस्लामी वाले कंबल वितरण के लिए निकले हुए है। हमारा मकसद है की जो ग़रीब है और ज़रूरत मंद है जो सड़को के किनारे सो रहे है उसके तक ये कंबल पहुंच जाए यही हमारा मक़सद है। इस दौरान दावते इस्लामी इंडिया कमेटी के मोहम्मद रिजवान खान, अनवर अहमद , सुहेल अत्तारी, शमसाद भाई , शमीम अत्तारी, मुन्ना भाई , इमरान भाई, तालिब भाई , सोनू भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here