प्रोजेक्ट वाश माई आईज  के अंतर्गत जीएलआर इंडिया द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
144

GLR India organizes medical camp under Project Wash My Eyes

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। (Sitapur) लायंस जर्मनी सोशल वेलफेयर मंत्रालय(बी एम जेड)  प्रोजेक्ट वाश माई आईज  के अंतर्गत जीएलआर इंडिया( जर्मन लेप्रोसी एंड  टीबी रिलीफ एसोसिएशन)  द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय टप्पा खजुरिया परसेंडी में  भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें फाइलेरिया , कुष्ठ रोग,  मोतियाबिंद आदि समेत विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित 109 मरीजों को जांच व उचित सलाह देकर दवाइयां वितरण की गई साथ ही   आसपास की तथा स्वयं की सफाई के ऊपर भी जागरूक किया। फाइलेरिया रोग से पीड़ित व्यक्तियों को  फाइलेरिया से प्रभावित अंगों  की साफ-सफाई देखरेख आदि के बारे में उचित परामर्श दिया गया साथ ही कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों को चप्पल व स्वच्छता किट उपलब्ध कराई गई I
चिकित्सा शिविर में स्वास्थ शिक्षा ऑफिसर डॉ संजय वर्मा जी द्वारा कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां व इलाज सहित साफ सफाई से संबंधित उचित सलाह दी I
चिकित्सा शिविर में जीएलआर इंडिया से प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर बीके सिंह, वास टेक्निकल ऑफीसर सोवन बनर्जी , सीनियर काउंसलर अंजली गौतम, कम्युनिकेशन ऑफिसर शाबिंदा रहमान , जिला समन्वयक संतोष सक्सेना , काउंसलर प्रतिभा मिश्रा , आदित्य प्रकाश दीक्षित,  राजेंद्र प्रताप सिंह , सुरभि गुप्ता राजुल शुक्ला, फाइलेरिया  मरीजों की सेल्फ केयर प्रशिक्षण  हेतु जीवन ज्योति केंद्र खैराबाद से सिस्टर रश्मि, सिस्टर शुभांशी , लता मिश्रा , राजेंद्र मिश्रा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे I

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here