Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeEntertainmentसामने आयी 'रूह बाबा' की झलक, जारी हुआ कार्तिक आर्यन की फिल्म...

सामने आयी ‘रूह बाबा’ की झलक, जारी हुआ कार्तिक आर्यन की फिल्म का टीजर

अवधनामा संवाददाता

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्रमोशंस का आगाज करते हुए गुरुवार को इसका नया टीजर जारी किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन के रूह बाबा लुक की झलक रिवील की गयी है। टीजर कार्तिक ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। टीजर के साथ कार्तिक ने लिखा- रूह बाबा आ रहे हैं। सावधान मंजूलिका।

बता दें, भूल भुलैया का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। टीजर की शुरुआत मंजूलिका की आवाज से होती है, जिसमें बंगाली भाषा में वो अपना गाना गुनगुना रही है। मंजूलिका को अभी दिखाया नहीं गया है, बस एक घर के दृश्य ही दिखाये गये हैं। इसके बाद भूल भुलैया की शीर्षक धुन बजती है और कार्तिक आर्यन के किरदार की एंट्री होती है। उन्हें रूह बाबा के किरदार में दिखाया गया है। शरीर पर बाबा जैसा काले रंग का लिबास और सिर पर कपड़ा बांधे हुए। टीजर में राजपाल यादव के किरदार की भी झलक दिखायी गयी है।

भूल भुलैया 2 फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और राजपाल यादव के साथ संजय मिश्रा, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म 2007 में आयी थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल्स में थे। विद्या ने मंजूलिका का किरदार निभाया था, जिस पर एक प्रेतात्मा का साया होता है। अक्षय साइकिएट्रिस्ट के किरदार में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।

कार्तिक आर्यन की इस साल पहली फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग पैनडेमिक के दौरान हुई है। इसकी वजह से फिल्म डिले भी हुई। कार्तिक इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म धमाका में नजर आये थे। उन्होंने टीवी न्यूज एंकर का किरदार निभाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular