पब्लिक हाइपरटेंशन अवेयरनेस कैम्पेन आयोजित करके ग्लेनमार्क ने वर्ल्ड हार्ट मंथ मनाया

0
108

 

लखनऊ : ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने सितंबर के महीने में पूरे भारत में ३०० हाइपरटेंशन पब्लिक अवेयरनेस रैलियों और ८००० से अधिक हाइपरटेंशन जांच शिविरों का आयोजन करके वर्ल्ड हार्ट मंथ मनाया है। इन रैलियों का आयोजन देश भर के विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से किया गया था और हाइपरटेंशन और इसके संकेतों और लक्षणों के बारे में जागरूकता फैलाने पर एक विस्तृत बातचीत पर जोर दिया गया था, जिसके बाद एक सामूहिक हाइपरटेंशन जांच शिविर आयोजित किया गया था। जबकि ऐसी २८ रैलियां दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में की जा चुकी हैं। चेन्नई और हैदराबाद ने १३ अवेयरनेस रैलियां की हैं। ऐसा ही एक पब्लिक अवेयरनेस कैम्पेन ग्लेनमार्क द्वारा एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीआई), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)-मुंबई पश्चिम क्षेत्र और मलाड मेडिकल एसोसिएशन के साथ साझेदारी में सुचक अस्पताल, मलाड, मुंबई में २५ सितंबर को आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान, ग्लेनमार्क द्वारा परिकल्पित दुनिया के पहले ‘हाइपरटेंशन अवेयरनेस सिंबल’ का अनावरण किया गया। यह प्रतीक हाइपरटेंशन के बढ़ते बोझ और समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे भारत के ५०,००० प्रमुख डॉक्टरों के परामर्श से विकसित किया गया था; और एपीआई और हाइपरटेंशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (एचएसआई) द्वारा समर्थित था। इस पहल के बारे में बोलते हुए, ग्लेनमार्क के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ इंडिया फॉर्म्युलेशन, आलोक मलिक ने कहा, “हाइपरटेंशन प्रबंधन में एक लीडर के रूप में, ग्लेनमार्क इस बीमारी के खिलाफ देश की लड़ाई में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को प्रभावित करता है। “
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here