एनसीएल के जयंत क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत नेत्र परीक्षण उपरांत दिये गए चश्मे

0
285

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ऑफिसर क्लब, जयंत में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूर्व में किए गए नेत्र परीक्षण के आधार पर सभी को लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया । शिविर के दौरान कुल 250 लोग लाभान्वित हुए ।

गौरतलब है कि एनसीएल के जयंत क्षेत्र द्वारा विगत 22 मई 2023 को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे उपस्थित सभी लोगों कि नेत्र जांच कि गयी थी। एनसीएल जयंत द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा , महिला सशकितकरण, कौशल विकास इत्यादि के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here