अवधनामा संवाददाता
निक्षय दिवस पर 24 टीबी रोगियों को निक्षय मित्रों ने लिया गोद
पड़रौना, कुशीनगर। शुक्रवार को निश्चय दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र पर 24 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली दी गई।
पोषण वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस.एन. त्रिपाठी ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार देना पुनीत का कार्य है। टीबी रोगी दवा के साथ प्रोटीनयुक्त आहार खाकर शीघ्र स्वस्थ हो जाते है।
गोद लेने वालों में प्रमुख रूप से डीटीओ द्वारा 13 टीबी रोगियों को,समाजसेवी कमलापति दीक्षित द्वारा 1 मरीज को एवं ए0जे0डी0 टी वी एस मोटर छावनी के प्रोपराइटर दिनेश पांडेय जी द्वारा 5 टीबी रोगियों को तथा चमन ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर जसमीत सिंह द्वारा 5 रोगियों को पोषण पोटली दी गई। जिसमें प्रोटीनयुक्त आहार जैसे-गुड़, भुना चना, मूँगफली का दाना, सत्तू,गजक एवं प्रोटीनयुक्त पाउडर सम्मलित रहा। कार्यक्रम का संचालन एसटीएल एस विशाल जयसवाल ने किया। आगन्तुको के प्रति आभार जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र ने व्यक्त किया। इस दौरान नितेश राय, राकेश सिंह, विवेक कुमार, अविनाश कुमार गुप्ता, दीपक दुबे, अरमान अहमद, कमल शंकर पांडे, राजा, विद्या आदि सभी उपस्थित रहे।