अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज, कुशीनगर। चीनी मिल पिपराईच व ढ़ाड़ा को गन्ना आपूर्ति कर रहे मानक विहीन ट्राले जहां सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे है वही घनी आबादी से गुजरने के कारण खतरे को भी दावत दे रहे हैं। कप्तानगंज हाटा मुख्य मार्ग के सेमरा गांव के करीब मंगलवार 10 बजे के करीब ट्राला पलटने से चालक सहित दर्जनों लोग बाल बाल बच गए। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
मानक विहीन दर्जनों ट्राला खड्डा क्षेत्र के आवंटित गन्ना को लेकर पिपराईच तथा ढ़ाड़ा चीनी मिल में सप्लाई देने जा रहे हैं। ट्राले पर ओवरलोड गन्ना लदा होने से कभी भी पलट जाते हैं। अभी हाल में बोदरवार बाजार में ट्राला पलटने से सेंट्रल बैंक के पास 11,000 बोल्ट का विद्युत पोल टूट गया था। जिसमें दर्जनों लोग दुर्घटना का शिकार होते होते बच गए थे। मंगलवार को एक ट्राला गन्ना लेकर कप्तानगंज हाटा मार्ग से ढ़ाड़ा जा रहा था। अभी ट्राला सेमरा गांव तक पहुंचा था। कि सड़क के बीच में पलट गया और ट्रैक्टर 3 फीट ऊपर उठ गया। संयोग ही था उस समय कोई राहगीर या स्कूली छात्र सड़क पर नही था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मोहन जगदेव राम समूझ अनिरुद्ध सरवन राजदेव भीम मनोज गौरी शंकर आदि क्षेत्रीय लोगों ने मानक विहीन ट्रालो पर ओवरलोड गन्ने की सप्लाई किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है।
लक्ष्मीगंज ने 7 विकेट से मैच जीता
कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज प्रीमियम लीग के तत्वाधान में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को पहला मैच खोटहीं और खोट्टा के बीच हुआ जिसमें खोट्टा की टीम पहले खेलते हुए 70 रन बना कर आल आउट हो गई। खोटही की टीम ने 8.4 ओवर में मैच को 6 विकेट से जीत लिया। खोटही के बॉलर यत्री मुनि को मैन आफ द मैच चुना गया। यत्री ने 3 विकेट के साथ 20 रन बनाया। दूसरा मैच गोरखपुर व लक्ष्मीगंज के बीच खेला गया। लक्ष्मीगंज ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फ़ैसला किया।गोरखपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 57 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्मीगंज ने मैच को 8.2 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। लक्ष्मीगंज के आल राउंडर अजरुद्दीन को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि संतोष जायसवाल, ब्रह्मा, डॉ उपेंद्र सिंह व सुभाष वर्मा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर केपीएल के संरक्षक संजय यादव व आयोजक अंशु गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राहुल गुप्ता, राजगोपाल मिश्र, दानिश, पंकज, विशाल, गणेश, चंदू शिवम आदि मौजूद रहे है।