योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें:-जिलाधिकारी

0
6104

हरदोई- आज कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, माननीय विधायक प्रभाष कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भूजल संरक्षण के संबंध में बैठक हुई। उपनिदेशक कृषि ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें। तालाबों की खुदाई में मिलने वाली सहायता के संबंध में लोगों को बताया जाए। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि योजना को लेकर ब्लॉक स्तर पर बैठक की जाए। योजना का प्रसार सम्पूर्ण जनपद में किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल कृषि समृद्धि योजना में लघु एवं सीमांत कृषकों की अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाने का कार्य किया जाए। नमामि गंगे योजना के माननीय जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर चिन्हित 4 विकास खण्डों के अंतर्गत कटाव रोकने के लिए खेतों की मेड़बन्दी की जाए। प्रस्तावित प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत माननीयों से प्रस्ताव लिए जाएं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here