पानी पिलाओं परिंदा बचाओ मुहिम शुरू, टीम ने लटकाए जलपात्र

0
760

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है मनुष्य को प्यास लगती तो वह कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है लेकिन बेज्रुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना बेहद मुश्किल होता है। जिसके लिए नेशनल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के युवाओं का सराहनीय कदम जारी है।
‘‘पानी पिलाओं परिंदा बचाओं’’ आज संस्था की टीम आज शहर के सूचना कार्यालय परिसर में लगे पेड़ो में मिट्टी के बर्तनों में पानी व दाना भरकर लटकाया। संस्था के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा ने कहा परिंदों का अस्तिव तो खतरे में है क्योंकि गर्मियों में कई परिंदों की मौत पानी की कमी कारण हो जाती है, हम लोगों के थोडे से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकते है।समाज सेविका उषा यादव ने कहा कि इस पुनीत कार्य की जहां समाज के लोग भरपूर सराहना कर रहे वही मेरी समाज के हर नागरिक से अपील है कि अपने घरों में परिंदों के लिए दाना-पानी अवश्य रखे साथ-साथ अन्य लोगों से भी इस अभियान में शामिल हाने के लिए प्रेरित करें। संस्था के संयोजक बृजकिशोर वर्मा ने समस्त कर्मचारियों से पेड़ में टंगे बर्तनों में पानी व दाना प्रतिदिन भरने की अपील किया। राम समुझ यादव, अखिल वर्मा, रामाकांत वर्मा, विवेक आदि ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here