भानपुर, बस्ती: ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए रविवार को नगर पंचायत भानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर खुटेहना में अक्षय धागा निश्शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितेश शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण की इच्छुक माताएं व बहने मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अक्षय धागा के तहत रेडीमेड गारमेंट और सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लेने के बाद आपको किसी के आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। इस निश्शुल्क प्रशिक्षण से आप सभी आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का सहारा बनेंगी। कहा कि अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोशियेशन के अक्षय धागा प्रोजेक्ट के माध्यम से अनेक युवतियों हुनरमंद होकर अपने सपने साकार करेंगी।
विशिष्ट अतिथि युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने बताया कि अक्षय धागा केंद्र पर दो बैच में युवतियों को निश्शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल युवा विकास समिति व रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन के स्थानीय संयोजन में अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसियेशन मुंबई के सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में संतोष कुमार पांडेय, प्रियांशी, अनामिका, निकिता, वंदना, रेनू पांडेय, रीता, रीना, श्याम कुमार पांडेय, बृजभूषण, राधेश्याम चौधरी, आकाश चौधरी, विपिन कुमार की मौजूदगी रही।
Also read