मौलाना आजाद गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का शत प्रतिशत रहा परिणाम

0
5210

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अम्बेडकरनगर मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर किया विद्यालय का नाम रोशन। जलालपुर अंबेडकर नगर, मंगलवार को यूपी बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में जलालपुर नगर स्थित मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालेज की छात्राओं ने सफलता के परचम लहराए। छात्राओं की सफलता से अभिभावक, छात्राएं,विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंध समिति में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाई स्कूल में उच्चतम स्थान पर ज़िया नूर 85% ,फलक नाज़ 80% , गौसिया तूबा79%, वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय स्तर पर उच्चतम स्थान पर सना फातमा 87%, इंसिया ज़ैनब 81%, गुलनाज़ फातमा 81%, निशात फातमा 75% एवं अज़का आफरीन 72%, शबीना खातून 69%, इनायत जहरा 68%, इरम जहरा 68%, कु.राधिका 68% अंक के साथ-साथ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की सभी छात्राएं शत प्रतिशत सफल रहीं। विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने मेधावी छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह कठिन परिश्रम कर आने वाली परीक्षाओं में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करें। उन्होंने शिक्षकों को भी उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम ने उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर कहा कि उन्हें गर्व और प्रसन्नता है। हमारे स्टाफ,छात्राओं और अभिभावकों की कड़ी मेहनत ने इसे संभव बनाया है।उन्होंने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने कहा कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती दृढ इच्छाशक्ति से कुछ भी पा सकते हैं। सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद ने कॉलेज की छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यही छात्राएं देश का भविष्य हैं।मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।।उक्त अवसर पर जफर अहमद,जमशेद इकबाल,आमिना खातून, तज्यींन आएशा,हसन जहरा,प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर,शेर अब्बास,गौरव कुमार,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद, फातेहीन जहरा,मोहम्मदी खातून,आबिदा खातून, पैग़ाम फाउंडेशन अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद,गोविंद कनौजिया,उमैजा मरियम, शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here