जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ( कन्या) , ब्लॉक बढपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया, बच्चों में गणित के बेसिक ज्ञान का अभाव पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया, पंखे गंदे पाये गये,विज्ञान कक्ष में समान भरा हुआ पाया गया, कुल पंजीकृत 100 बच्चों में से मात्र 46 उपस्थिति पाये गये, जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील में बने भोजन को खुद चख कर देखा गया, मसालों की क्वालिटी ठीक पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा खाने के समान को हफ्ते के हिसाब से एक बार मे खरीदने के लिये निर्देशित किया गया
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 08 के बच्चों को BODMAS का सिद्धांत पढ़ाया गया व गणित के सवाल हल कराये गये, जिलाधिकारी ने कमजोर बच्चो को 01घंटे अलग से पढ़ाने के लिये अध्यापकों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित उपस्थिति रहे।
Also read