गरीब तबके की बच्चियों को मिलेगा शिक्षा, भोजन व आवास का लाभ

0
16
जौनपुर(शाहगंज) स्थानीय तहसील क्षेत्र में 8 करोड़ 34 लाख की लागत से दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण होगा। बुधवार को शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने दोनों विद्यालयों का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सिंह ने दोनों स्थानों पर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की विशेष कृपा से शाहगंज का विकास गति पकड़ चुका है। जनपद में एकमात्र शाहगंज ही ऐसी विधानसभा है जहां 8.34 करोड़ की लागत से खुटहन के ग्रामसभा तिसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय, आर्यनगर में यथा शाहगंज (सोंधी) के प्राथमिक विद्यालय, बड़ौना में एक-एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें समाज के गरीब तबके की बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही आवास व भोजन की व्यवस्था मिलेगी। इस दौरान उन्होंने शाहगंज में कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों की भी चर्चा किया।
इस अवसर पर खुशीराम मिश्र, प्रधान ओम प्रकाश यादव, सुरेंद्र निषाद, पंचम बिंद, सुधीर सिंह, वंश बहादुर पाल, अशोक बिन्द, अजय सिंह, रविकांत विश्वकर्मा, प्रधान कृष्णचंद गौतम, कस्तूरबा वार्डेन शाहगंज एकता नीलम, किरण मौर्या, पूजा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here