बालिका का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या 

0
80
Girl's body found, murdered after rape
अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर।  (Siddharthnagar.) जोगिया थाना क्षेत्र में एक बालिका से दुष्कर्म व हत्या किए जाने की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त बालिका विगत 25 अप्रैल को शाम को 8:00 बजे घर से गायब हुई थी। परिजन गांव में व आसपास अपने स्तर से काफी तलाश करने के पश्चात नहीं मिली। 26 अप्रैल को उस बालिका का शव गांव के पास ही नदी के किनारे प्राप्त हुआ। शव को तत्काल मोर्चरी भेज कर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म व हत्या की बात पुष्टि हुई है l  परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हत्या, दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम की गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं l घटना करने वाले अभियुक्त की पहचान हो गई है l अभियुक्त की गिरफ्तारी व मुकदमे की तत्परता से विवेचना हेतु क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसी थाना प्रभारी जोगिया व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में कुल 3 टीमें लगाई गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम के द्वारा आवश्यक सैंपल लिए गए हैं l विवेचना मेरे निकट देखरेख में संपादित की जाएगी तथा अभियुक्त के विरुद्ध साक्षय  संकलित करते हुए विवेचना पूर्ण कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल करवा कर अभियुक्त को कठोर सजा दिलाई जाएगी l
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि उपरोक्त प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी बलात्कार की संभावना है, पुष्टि के लिए चिकित्सक से चिकित्सकीय राय ली जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here