संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव

0
142

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिल्कीपुर -अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार स्थित एक निजी विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर सोमवार सुबह एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिला। बाजार वासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही चमरूपुर पूरे पासी निवासी नीलम (21) पुत्री सुरेश कुमार के रूप में हुई। विद्यालय की चहार दिवारी के अंदर उगे रेड़ के छोटे से पेड़ में युवती का शव टंगा था युवती के दोनों पैर जमीन पर थे और दोनों घुटने भी पूरी तरह से मुड़े थे। जिसे देखने वाला हर कोई यही कह रहा था कि युवती को मारकर टांगा गया है। इस तरह फांसी लगाने से मौत नहीं हो सकती। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती के सिर में दर्द रहता था जिसकी दवा चलती थी कुछ दिनों से बाल झड़ने के कारण भी वह परेशान थी। रविवार शाम को युवती घर से निकली थी। फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल की। खंडासा पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here