अवधनामा संवाददाता’
नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित के कार्यो की प्रशंसा
सहारनपुर। उद्यमी व समाज सेविका रूही अंजुम ने कहा कि युवतियां अबला से सबला तभी बनेगी, जब वे आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम उठायेंगी, इसके लिए उन्हें अपने आपको मजबूत बनाना होगा।
आज उद्योगपति समाज सेविका रूही अंजुम ने नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित किए जा रहे निःशुल्क सिंचाई प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण ले रही युवतियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवतियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वह सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को आत्म निर्भर करें। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को सिलाई संबंधी आवश्यक वस्तुएं भी निशुल्क वितरित की गयी और समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रूही अंजुम ने कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्य बहुत जरूरी है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और बच्चों द्वारा जिस प्रकार की चीजें निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कैंप में बनाई जा रही है, वह बहुत ही सराहनीय है और शिविर प्रशिक्षका प्रिया सैनी द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह वास्तव में एक अच्छी पहल है और निश्चित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियां इसका लाभ अवश्य लेंगी। उन्होंने नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समिति के हर कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता निभाने का हर संभव प्रयास करंेगी। उन्होंने समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल के कार्यों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल जिस प्रकार से बिना भेदभाव के बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं वह समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सिलाई सैंटर पर हर वर्ग जाति की युवतियों को बिना भेदभाव के प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो सराहनीय पहल है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशु जायसवाल ने भी उनके कार्यो की प्रशंसा की।