अज्ञात कारणों के चलते युवती ने लगाई फांसी

0
390

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा हमीरपुर। रविवार से लापता किशोरी का शव खेतों में नीम के पेड़ पर लटकता मिला साथ ही शव के नीचे राख में किशोरी ने मरने से पहले एक मोबाईल नम्बर लिखा था जिसने मामले को संदिग्ध बना दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा निवासी बुधुआ निषाद की (16)वर्षीय पुत्री काजल निषाद ने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों में नीम के पेड़ पर अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई।सोमवार दोपहर जैसे ही खेतों में शव की सूचना मिली तो आसपास हडकंप मच गया।तत्काल प्रभाव से घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद मृतका की पहचान सिजनौडा निवासी काजल के रूप में की।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इतना ही नहीं मृतका ने राख में 9305525573 मोबाईल नम्बर भी लिखा है जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।मृतका के माता पिता एक शादी समारोह में गए हुए थे और मृतका अपने छोटे भाई बहनों के साथ घर में अकेले थी और रविवार से घर से लापता हो गई थी।घर में हुई आकस्मिक मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here