एनटीपीसी विंध्याचल में बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन सत्र 2023 का किया गया उदघाटन

0
215

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 के शीतकालीन सत्र अवासीय कार्यशाला का उदघाटन दिनांक 13.02.2023 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के अंबेडकर सभागार में किया गया। इस 7 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12.02.2023 से 19.02.2023 तक किया जा रहा है। जिसमें आस-पास के गाँवों के शासकीय विद्यालयों की बालिकाएँ भाग ले रही है।

सर्वप्रथम बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल बच्चियों द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, सभी महाप्रबंधकगण एवं उपाध्यक्षा
सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल बच्चियों द्वारा परिचय सेसन के साथ हुआ। सभी बच्चियों नें बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ अपना-अपना परिचय दिया एवं सभी नें बताया कि उन्हें भविष्य में क्या-क्या बनना है।

महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार ने एनटीपीसी सीएसआर विभाग के इस पहल की सराहना की और कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षित बच्चियाँ अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी साथ ही साथ एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का भी नाम रोशन करेंगी।

इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जेम के शीतकालीन सत्र की कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री कन्हैया लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्य द्वारा किया गया।
शिक्षा गुप्ता

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here