अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी .रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज शहाबुद्दीनपुर में बालिका शिक्षा विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जे पी मिश्रा डायट प्राचार्य एवं उपनिदेशक ने की तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा जो वस्तु जितना गतिमान होती है उसे उतनी ही तेजी से रोकने का प्रयास किया जाता हैं इसलिए कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहना है और जब तक मंजिल ना मिल जाए तब तक अपने मार्ग से डगमगाना नहीं चाहिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अनुराग सिंह उप जिलाधिकारी गोला ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहिए कोई बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे सभी को पढ़ना चाहिए और संविधान में लिखित मौलिक अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर यामिनी बादल ने अपने संबोधन में कहा बेटियां भी आज पढ़ लिख कर हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है और आगे बढ़ रही है विचार संगोष्ठी में गोला तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने संबोधन मे बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में उपस्थित रही लेखपाल सपना त्रिपाठी और निधि कश्यप ने भी अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आश्रुतिए प्राचीए सोनी यादवए नीलाक्षीए मीनाक्षीए राखीए साक्षी पाण्डेय एवं अंशू देवी इत्यादि बालिकाओं ने भी अपने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम का संचालन प्रशांत जी के माध्यम से किया गया कार्यक्रम केअवसर पर स्कूल प्रबंधक संजय वर्मा ए प्रधानाचार्य सर्वेश वर्माए उपप्रधानाचार्य उदय वीरए सत्येंद्र कुमारए भूपेंद्र कुमारए रामूए उबेद रजा खाँए रिंकू वर्माए कमल कुमारए उत्तम कुमारए शिव प्रसाद पाण्डेयए सुशील कुमारए निधि द्विवेदीए विभाए हर्षिता बाजपेईए प्रांजलीए चांदनीए राधाए नेहाए अनु अवस्थी स्टाफ उपस्थित रहा।