सेवा में लापरवाही करने एवं ग्रामीण से रकम वसूली के आरोप में गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। सोमवार की देर रात हुई कार्रवाई के बाद मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने दीपेश कुमार को पीरटाड़ का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व थाना प्रभारी गौतम कुमार पर बालू लोड गाड़ी को जब्त करने के बाद पैसे लेकर छोड़ने का आरोप है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने जब्त बालू लोड गाड़ी के साथ बालू लोड गाड़ी के चालक को भी छोड़ दिया। थाना प्रभारी के नाम पर थाने के कुछ सिपाहियों पर वसूली के आरोप लगे। मामला सामने आने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को कसूरवार मानते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
बताया गया कि रकम वसूली मामले की पूरी कार्रवाई की जांच एसपी ने एसडीपीओ सुमीत कमार से करवाई थी। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिन चार अन्य पर निलम्बन की कार्रवाई हुई है उनमें सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद हैं।