थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गिंदौड़ा व रतनपुरा कला गांव के पास चकरोड पर शनिवार को ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को देकर पकड़ने की मांग की।
पाकबड़ा के गिंदौड़ा गांव व रतनपुरा गांव के आसपास आए दिन किसानों को तेंदुए दिख रहे हैं। शनिवार को दोनों गांवों में गन्ने के खेत में तेंदुए के दिखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गिंदौड़ा गांव निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि आज दोपहर वह गन्ने के खेत के पास गुजर रहे थे तो उन्हें पहले तेंदुए के पैर के निशान दिखाई दिए फिर उसकी एक झलक दिखाई दी। अवधेश सिंह के शोर मचाने पर कुछ ही देर में गांववासी एकत्रित हो गए । वहीं रतनपुरा गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने बताया कि वह टहलने के लिए जा रहे थे। उन्हें गन्ने के खेत के पास चकरोड पर तेंदुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में ग्रामीण जुट गए। तेंदुआ ग्रामीण को देखकर गुर्राने लगा। ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग व पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीण खेत की ओर जाने से बच रहे है। वन विभाग को तेंदुए की सूचना दी गई है, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सूरज कुमार का कहना है कि मेरे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है। सूचना पर वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।