उम्मीदों के बोझ के कारण फ्लॉप हो रहे गिल

0
109

 

Gill flopped due to burden of expectationsअहमदाबाद.(Ahmedabad ) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia ) दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubhman Gill) से इंग्लैंड  के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद थी| लेकिन गिल (Gill ) इसे दोहराने में नाकाम रहे हैं| उनकी पिछली पांच पारियां तो यही बता रही हैं. इंग्लैंड (England ) के खिलाफ चेन्नई (Chennai ) में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन बनाने के बाद से गिल (Gill ) का बल्ला खामोश ही रहा है| उन्होंने इसके बाद 0, 14, 11, 15* रन ही बनाए हैं| आखिरी टेस्ट की पहली पारी में भी वो फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन (James Anderson) का शिकार बन गए| इसके बाद से ही उन पर सवाल उठने लगे हैं| लोग यही जानना चाह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जिस बल्लेबाज ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया था उसे अचानक क्या हो गया है ?.

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने इंडिया टुडे (India today ) से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि 21 साल का ये बल्लेबाज खराब दौर से गुजर रहा है. गावस्कर (Gavaskar ) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia ) दौरे के बाद से ही गिल (Gill ) से उम्मीदें बढ़ गईं हैं. हो सकता है कि उम्मीदों का बोझ उन पर हावी हो रहा हो| इसी वजह से वो बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे हैं|

गावस्कर (Gavaskar ) की तरह ही पूर्व भारतीय बल्लेबाल वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) भी गिल (Gill ) के फ्लॉप शो से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि गिल को (Gill ) अपनी तकनीक पर काम करना होगा| क्योंकि बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच पर विकेट गंवाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्हें लगता है कि कम रन बनाने की वजह से गिल पर दबाव और बढ़ जाएगा क्योंकि उन्हें पता है कि केएल राहुल (Kl rahul ) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) जैसे बल्लेबाज बेंच पर बैठे हैं और उनकी जगह ले सकते हैं|

लक्ष्मण (Laxman ) ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि गिल (Gill ) को अंदर आती गेंदों को खेलने की तकनीक में सुधार करना होगा| उनका सिर दाएं पैर की तरफ गिर रहा है| इस वजह वो अंदर आती गेंद को खेलने के लिए विकेट के सामने ज्यादा आ रहे हैं और अपना विकेट गंवा रहे हैं| अगर वो इस कमी को दूर कर लेंगे तो फिर उन्हें रन बनाने में आसानी होगी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here