महिलाओं के लिए पिंक षौचालय का दिया सौगात –

0
301

अवधनामा संवाददाता
भूपेष चौबे, मा0 विधायक, सदर

सोनभद्र/ब्यूरो स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड नं0-4, जोगिया बाबा महाल के दण्डईत बाबा मंदिर परिसर में निर्मित 05 सीट पिंक (महिला) शौचालय का फीटा काटकर उद्घाटन भूपेश चौबे, मा0 विधायक, सदर, सोनभद्र द्वारा आज दिनांक 28.03.2023 को किया गया। उक्त सम्बन्ध में मा0 विधायक जी द्वारा उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि मंदिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला शौचालय की नितान्त आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा इसका निर्माण कराया गया है जो अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने उ0प्र0 सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अन्तर्गत नागरिकों को स्वच्छताहित में दी जा रही सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया एवं नगर की स्वच्छता हित में सहयोग हेतु अपील किया गया। उक्त अवसर पर श्री विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी व दण्डईत बाबा प्रांगण में उपस्थित महंत मृत्युन्जय त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी आदि के साथ नगर पालिका कर्मचारी सुजीत कुमार, आकाश रावत, राजीव गुप्ता, राजेश पटेल, रजनीश राय, अमित आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here