डबल इंजन की सरकार को लेकर घोसी चुनाव फेल योगी है सरकार-शकील नदवी

0
334

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। डबल इंजन की सरकार को लेकर घोसी चुनाव के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास का कार्य नहीं किया है।सपा सरकार में अखिलेश यादव जब 2012 में गद्दी पर बैठे थे तो अनेकों विकास किए थे। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने नगर के मोहल्ला बाजबहादुर स्थित अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश कमेटी के अख्तर इम्तियाज़ खान उर्फ (सोनी) के पिता के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कन्या विद्याधन बेरोजगारी भत्ता महिला पेंशन सेवा पेंशन आदि कई विकास समाजवादी पार्टी के सरकार में किए गए थे। मगर यह जुल्म ज्यादती करने वाली सरकार जो गाड़ी पर बैठी है 6 साल पूरा होने वाले हैं लेकिन इनका कोई विकास का कार्य नहीं है सिर्फ हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ना एक दूसरे को बांटने के अलावा कोई विकास का कार्य नहीं किया है। शकील नदवी ने आगे कहा कि जो अखिलेश यादव की सरकार ने काम किए हैं हम अपने मतदाताओं से अपील करते हैं कि विकास के नाम पर आने वाली 5 तारीख को जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह हैं उनको भारी मतों से जीतने का काम करें और इन जुमलेबाजों के चक्कर में ना पड़े उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बेरोजगारी सीमा पार कर चुकी है कोई रोजगार नहीं है नौजवान बेरोजगार घूम रहा है अभी चंद्रयान तक भगान कर रहे हैं। सहारा श्रेय अपने पर ले रहे हैं यह लोग, साइंस्टिस्ट कुछ नहीं है क्या इससे पहले भी चंद्रयान पर लोग गए सब कुछ हुआ मगर सिर्फ क्या मोदी उसका श्रेय लेंगे क्या? विकास बताओ ना जनता विकास पूछता है किसको रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी कुछ तो बताओ न, उन्होंने घोषित चुनाव पर दावा करते हुए कहा कि घोसी चुनाव समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है यह जुमलेबाज झूठे मक्कार लोग हारने जा रहे हैं और 2024 को इंडिया का गठबंधन है जो वो भी जीत हासिल करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here