अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर के प्रसिद्ध हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के नाम से प्रसिद्ध गाज़ी मियां का दो दिवसीय सोहबत मेला 10 और 11 मई को लगेगा जिसको लेकर रविवार की शाम पुलिस प्रशाशन ने चौकी प्रांगण में थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एवं चौकी इंचार्ज राजीव सिंह की देख रेख में एक बैठक हुई जिसमें नगरपालिका के सभासदों के साथ बैठक की गई , सोहबत मेला को लेकर सभासदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ताकि मेले में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
आपको बतादें कि मुबारकपुर का सोहबत मेला कटरा रोड सोहबत वाली बाग के पास लगता है जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर मेले का आनंद लेते हैं. यह मेला इस बार 2 साल के बाद लग रहा है क्योंकि 2 साल कोरोना महामारी के कारण मेला नहीं लगा था. बतादें कि यह मेला मई माह में और उजाली रात में मंगलवार और बुधवार को लगता है. मंगलवार की रात में मेला कमेटी की तरफ से एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है, जो पूरी रात लोग आनंद लेते रहते हैं, इस मेले में मुबारकपुर के एलावा मऊ ,खैराबाद, मोहम्मदाबाद,कोपागंज,अदरी, इब्राहीमपुर,जीयनपुर आदि जगहों से बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को मेला दिखाने जाते हैं.
मेले में बच्चों के लिए तरह तरह की दुकानें सजी रहती हैं , बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि रहता है जिससे बच्चों को खूब आनंद मिलता है।
वहीँ मेला में ख़ास तौर पर लोग लस्सी,शर्बत, जलेबी पकौड़े का आनंद लेते हैं और मेले की खास बात यह है कि जब मेला देखकर लोग घर वापस जाते हैं तो सभी लोग अपने घरों के लिए तरबूज़ ज़रूर हाथ में लेकर जाते हैं।