घटवार की पूर्व महिला प्रधान पर धोखाधड़ी करने का आरोप

0
17
फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने और चैक बाउंस होने का आरोप
पीडि़त वृद्ध दम्पत्ति कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे आमरण अनशन पर
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम घटवार में रहने वाले रतिराम अहिरवार के पुत्र रामकिशन ने क्षेत्राधिकारी सदर को विगत 18 फरवरी को शिकायती पत्र दिया था। पत्र में उन्होंने पूर्व में गांव में महिला प्रधान व उनके पति पर फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा लेने के साथ ही दिये गये चैक के बाउंस हो जाने का आरोप लगाया था। प्रकरण की पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की ही जा रही थी कि रतिराम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठते हुये दिये गये चैक को बाउंस होने के बाद बैंक मैनेजर द्वारा रख लेने का आरोप लगाया है। रतिराम ने इस दौरान जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी भेजा है।
शिकायती पत्र में रतिराम पुत्र कल्ला अहिरवार ने बताया कि उसने ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लिया हुआ था, जिसकी समस्त धनराशि ब्याज सहित जमा कर दी थी। लेकिन बैंक मैनेजर ने बिना अनुमति से भार मुक्त प्रमाण पत्र अपने रिश्तेदार जिन्होंने उससे धोखाधड़ी करते हुये फर्जी तरीके से 78 डिस्मिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली को दे दिया है। बताया कि बिना अनुमति से कृषि भूमि बंधक मुक्त करा दिया गया है। आरोप लगाया कि घटवार की पूर्व प्रधान रही महिला व उसके पति ने उसके नाम की जमीन अपनी पत्नी के नाम करा दी और एक फर्जी चैक संख्या 036278 दे दिया, जब उसने अपने खाते में उक्त चैक को लगाया तो चैक बाउंस हो गया। आरोप है कि चैक बाउंस होने के बाद उक्त बैंक मैनेजर ने अपने रिश्तेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त चैक उसे वापस नहीं किया। पीडि़त ने बताया कि उसने जब बैंक मैनेजर से चैक वापस मांगा तो मैनेजर ने धमकाते हुये झूठे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दी और बैंक से भगा दिया। आमरण अनशन पर बैठे वृद्ध दम्पत्ति ने जिलाधिकारी से मामले में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here