अवधनामा संवाददाता
सड़क सुरक्षा के नियमों से आमजन को किया जागरूक
ललितपुर। सड़क सुरक्षा माह जनपद में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस माह को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कोई न कोई आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम मलिक के नेतृत्व में छात्राओं व शिक्षिकाओं ने मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं द्वारा सदनशाह चौराहा से वर्णी जैन इण्टर कॉलेज तक मानव श्रंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन से आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाचार्या पूनम मलिक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम स्वयं का और दूसरों का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगायें तो वहीं चार पहिया वाहन का संचालन करते समय सीट बेल्ट लगायें और नियमों का पालन करें। अंत में प्रधानाचार्या द्वारा बालिकाओं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर भी अपने विचार रखे।